WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 Apply Online, Send Address

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023: mgsu revaluation form send address | mgsu rechecking form 2023 last date MGSU Re-totaling form | Apply for Re-Totaling Form | Apply for Revaluation Form यह लेख महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं के लिए Rechecking और Revaluation फ़ॉर्म भरने के बारे में है। इसमें हम जानेंगे कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू), बीकानेर की विभिन्न परीक्षाओं में फैल या कम अंक आने पर Revaluation का फ़ॉर्म कैसे भरते है । इस पोस्ट में हम यह भी जानेगें कि Revaluation और Rechecking फ़ॉर्म में अंतर क्या होता है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप घर बैठे आवेदन कर सकते है तथा हम यह जानेगें की फॉर्म भरने के बाद उसे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की कौनसी शाखा और किस पते पर तथा कितने दिनों के भीतर भेजना है । इसके साथ ही, हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब भी प्रदान करेंगे।

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023
MGSU Revaluation Rechecking Form 2023

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 Details

महाराजा गंगा सिंग विश्वविद्यालय (MGSU), बीकानेर राजस्थान के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है। यह विश्वविद्यालय विभिन्न कोर्स और पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर और विभिन्न विषयों में शोध पाठ्यक्रमों की उपाधियों के लिए एकाधिक छात्रों को आमंत्रित करता है। यह विश्वविद्यालय राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और बीकानेर जिले में कार्यरत है । इस लेख में, हम इस विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए फिर से मूल्यांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 आवेदन प्रक्रिया

पहले से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र या उनके अभिभावक जिन्होंने MGSU से परीक्षा दी है, वे यदि अपने परीक्षा परिणाम में संतुष्ट नहीं हैं तो रीटोटलिंग या रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में, छात्र अपने अंकों की पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करते हैं ताकि उनके उत्तर पुनः जांचे जा सकें। यह छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम में संशय होने पर आत्मविश्वास प्रदान करता है और उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का मौका देता है। आवेदन के पश्चात बहुत से मामलों में देखा गया है कि परीक्षार्थियों के अंक Rechecking और Revaluation के बाद बढ़ जाते है ।

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 Rechecking और Revaluation में अंतर

अक्सर देखा गया है कि नॉलेज के अभाव में छात्र Rechecking और Revaluation में से अपने लिए बेस्ट विकल्प का चुनाव नहीं कर पाते और वे Revaluation और Rechecking की फीस भरने के बाद भी अंत में पछताते रह जाते है । जानकारी के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय रीचेकिंग की प्रक्रिया में दो तरीके देती है । Revaluation और Re-Totaling. नीचे हमने Revaluation और Re-Totaling को समझने हेतु सम्पूर्ण डिटेल्स लिखी है –

MGSU Revaluation Form 2023

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय छात्रों को अपना परिणाम पुन: जांच करवाने के दो तरीके प्रदान करता है । पहला एक तरीका यह है कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम की पुन: जांच करवाने हेतु Revaluation का फ़ॉर्म भर सकता है । Revaluation फ़ॉर्म भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका को पुन: जांचा जाता है ।

MGSU Re-Totaling Form 2024

दूसरा, यह है कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम की पुन: जांच करवाने हेतु Re-Totaling का फ़ॉर्म भर सकता है । Rechecking फ़ॉर्म भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका को पुन: न जाँचकर पूर्व में उत्तरपुस्तिका में दिए गए अंकों का योग ही दुबारा किया जाता है । आवेदन के इस तरीके में अभ्यर्थी के अंक बढ़ने की संभावना कम होती है । फिर भी Re-Totaling का फ़ॉर्म बहुत उपयोगी है ।

उदाहरण के लिए यदि अभ्यर्थी यदि बी.ए. अंतिम वर्ष परीक्षा दी है और यदि उसने एक या दो पिछली बार के ड्यू रहे विषयों की परीक्षा भी दी है तथा उन्ही पिछली कक्षा के विषय में उसके अंक कम या फैल है तो ऐसी स्थिति में वह केवल Rechecking ही करवा सकता है । दोनों की फीस अलग अलग है जो इस पोस्ट में नीचे बताई गई है ।

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची

छात्रों को रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरूरत होती है। ये दस्तावेज़ छात्रों के अनुरोध को पूरा करने में मदद करते हैं और उन्हें रीवैल्यूएशन प्रक्रिया में सही जानकारी प्रदान करने में मदद करते हैं। इसमें छात्रों को अपनी मुख्य परीक्षा के रोल नंबर याद होने चाहिए तथा अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड या जन्म दिनांक से संबंधित और पहचान से संबंधित एक दस्तावेज जैसे कक्षा दसवीं की मार्कशीट या फिर आधार कार्ड चाहिए होता है।

MGSU Re-Totaling Form 2023 fees

छात्रों को रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन करते समय एक छोटी सी फ़ीस भी देनी होती है। यह फ़ीस छात्रों के परीक्षा पेपर की फिर से जाँच करने के लिए ली जाती है। MGSU Re-Totaling Form 2023 की फीस ₹150 प्रति विषय के हिसाब से होती है। परीक्षार्थी अपनी फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है तथा ऑनलाइन माध्यम में उसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन मिलते हैं। मुख्य परीक्षा की भांति अभ्यर्थी क्यूआर कोड से पेमेंट नहीं कर सकता।

MGSU Revaluation Form 2023 fees

छात्रों को MGSU Revaluation Form 2023 के लिए आवेदन करते समय एक छोटी सी फ़ीस भी देनी होती है। यह फ़ीस छात्रों के परीक्षा पेपर की फिर से जाँच करने के लिए ली जाती है। MGSU Revaluation Form 2023 की फीस प्रति विषय ₹300 रखी गई है तथा अभ्यर्थी इस फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। अभ्यर्थी अधिकतम तीन विश्व में ही रिवैल्युएशन का फॉर्म भर सकता है । ऑनलाइन माध्यमिक अभ्यर्थी नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस फीस का भुगतान कर सकता है मुख्य परीक्षा के फॉर्म की बनती वह क्यूआर कोड से इस फार्म की पेमेंट नहीं कर सकता।

MGSU Revaluation Form 2023 Last Date

रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि परीक्षा परिणाम घोषणा के 15 दिन के भीतर होती है। छात्रों को इस अवधि के भीतर ही आवेदन करना होता है जिससे उनके आवेदन की स्वीकृति हो सके। हालांकि परीक्षा परिणाम आने के बाद की बार Re-Totaling और Revaluation फ़ॉर्म भरने एक दो दिन बाद शुरू होते है ।

How to Apply for MGSU Revaluation Form 2023

  • रिवैल्युएशन का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म से संबंधित वेबसाइट www.univindia.net पर जाना होता है।
  • साइट पर जाने के बाद में अभ्यर्थियों को Student Panel For Revaluation का लिंक मिलेगा ।
  • यहां पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म के दो तरीके दिखाई देंगे
  • अभ्यर्थी अपनी इच्छा अनुसार रिवैल्युएशन और रिटोटलिंग में से किसी एक को चुन सकता है ।
  • किसी भी एक को चुनने के बाद आगे अभ्यर्थी को सबसे पहले अपने कोर्स को सेलेक्ट करना होता है जिसमें स्नातक अथवा स्नातकोत्तर अथवा प्रोफेशनल स्तर हो सकता है ।
  • उसके बाद अभ्यर्थी को अपने उस कोर्स के अंदर अपनी फैकल्टी का चयन करना है ।
  • उसके बाद अभ्यर्थी को अपनी फैकल्टी के अंदर अपनी क्लास का चयन करना है ।
  • उपरोक्त का चयन करने के बाद अभ्यर्थी को अप्लाई फॉर रिवैल्युएशन/रीटोटलिंग पर क्लिक करना है ।
  • आगे वाले पेज पर अभ्यर्थी को अपने रोल नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अभ्यर्थी के सामने वह सभी विषय खुल जाएंगे जिनके अंदर वह रिवैल्युएशन अथवा रिटोटलिंग का फॉर्म भर सकता है ।
  • अभ्यर्थी यहां पर कई विषयों का चुनाव कर सकता है और उसके बाद में अभ्यर्थी को प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • आगे वाले पेज पर अभ्यर्थी को अपना पता तथा मोबाइल नंबर डालकर अपनी जन्म दिनांक भरनी है ।

उसके आगे वाले पेज पर अभ्यर्थी को फार्म का प्रीव्यू पेज दिखाई देगा । वह पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर उपलब्ध विभिन्न ऑप्शन में से किसी एक को चुन कर अपने फॉर्म की फीस भर सकता है तथा फीस भरने के बाद अभ्यर्थी को अपने भरे गए फॉर्म की फीस की रसीद तथा फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसे सुरक्षित कर लेना है तथा उसकी एक मूल कॉपी यूनिवर्सिटी को डाक के माध्यम से भेजनी है ।

MGSU Revaluation form 2023 कौन आवेदन नहीं कर सकता ?

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय अपने परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम पुन: जांच करवाने का अवसर देती है लेकिन फिर भी कुछ परीक्षार्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं ।
महाविद्यालय के मुख्य परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी जो भूतपूर्व विद्यार्थी अथवा Ex-Student के रूप में बैठे हैं वह रिचेकिंग का फॉर्म नहीं भर सकते । उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षार्थी पिछली बार बीए अंतिम वर्ष में किसी एक विषय में फेल हो गया था तथा इस बार उन्होंने सिर्फ उसी एक विषय की परीक्षा दी है और यदि वह इस बार पुन: उस विषय में फेल या कम कम अंक आए है तो वह आवेदन करने हेतु पात्र नहीं है ।

MGSU Revaluation form 2023 Postal address

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, छात्रों को अपने आवेदन के हार्डकॉपी और फ़ीस की रसीद की हार्डकॉपी को भारतीय डाकघर (इंडिया पोस्ट) के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजना होता है। भारतीय डाकघर (इंडिया पोस्ट) के माध्यम से भेजने के लिए छात्रों को 41 रुपये की स्पीड पोस्ट शुल्क भी देना होता है। MGSU Revaluation form की हार्डकॉपी भेजने का पता निम्न है –

श्रीमान
परीक्षा नियंत्रक,
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
बीकानेर, राजस्थान
पिन – 334004

MGSU Revaluation form 2023 – Application Format

हम यहां पर अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में बेची जाने वाली एप्लीकेशन का फॉर्मेट पीडीएफ और वर्ड डॉक्यूमेंट में उपलब्ध करवा रहे हैं। अभ्यर्थी वर्ड डॉक्यूमेंट तथा पीडीएफडॉक्युमेंट में आवश्यकतानुसार अपने नाम रोल नंबर तथा अपने अन्य जानकारी डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाक के माध्यम से विश्वविद्यालय के उपरोक्त पते पर भेज सकता है।

डाउनलोड Application Form / प्रार्थना – पत्र – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल (Editable)
डाउनलोड Application Form / प्रार्थना – पत्र – पीडीएफ़ फाइल

अंतिम विचार

इस प्रकार से स्पष्ट है कि अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले परीक्षार्थी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई रिचेकिंग प्रक्रिया द्वारा Revaluation अथवा Re-Totaling का फॉर्म भर कर अपना परीक्षा परिणाम पुनः जांच करवा सकता है तथा उसके अंक बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है ।

MGSU Revaluation Rechecking Form 2023 Important Links

DescriptionLinks
Official Website Examinations www.univindia.net
Official Website (Main)Official Website
Apply Online RevaluationApply Online
Apply Online Re-TotalingApply Online
Join Telegram Channel Join Telegram Channel
Get All latest UpdatesExamSafalta.Com

MGSU Revaluation form क्या है?

रीवैल्यूएशन एक प्रक्रिया है जिसमें छात्र अपने परीक्षा परिणाम में संतुष्ट न होने पर अपने उत्तरों की पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करते हैं।

MGSU Revaluation form कैसे भरें?

MGSU Revaluation form ऑनलाइन वेबसाइट www.univindia.net पर भरा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया का पालन करना होगा।

MGSU Rechecking form फीस कितनी है ?

MGSU Rechecking form 2023 में दो प्रकार के फ़ॉर्म है – Revaluation फ़ॉर्म फीस प्रति विषय 300 रुपये तथा री-टोटलिंग फ़ॉर्म फीस प्रति विषय 150 रुपये प्रति विषय है ।

MGSU Rechecking form की अंतिम तिथि क्या है?

रीवैल्यूएशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि परीक्षा परिणाम घोषणा के 15 दिन के भीतर होती है।

MGSU Rechecking form फ़ॉर्म को किस पते पर भेजें?

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के MGSU Revaluation form 2023 भेजने के पते को इस पोस्ट में उपर बता दिया गया है ।

MGSU Rechecking form भेजने का फॉर्मैट क्या है?

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के MGSU Revaluation form 2023 भेजने का फॉर्मैट इस पोस्ट में उपर बता दिया गया है ।

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp IconTelegram Icon