WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download, Exam Pattern

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download: PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download in Hindi | PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF kaha se download kren | PM YASASVI Yojana Syllabus Class 11 | PM YASASVI Yojana Syllabus Class 9 | PM YASASVI Scholarship Scheme | yet nta ac in

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download

प्रिय छात्रों, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा एक विशेष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है । यह एक प्रवेश परीक्षा है । इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को उचित अवसर प्रदान किए जाएंगे। छात्रवृत्ति को PM Yasasvi Yojana 2023 | PM YASASVI Scholarship Scheme के रूप में जाना जाता है। इस पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में चयन उम्मीदवार जो समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य अनुसूचित जाति के हैं, इस छात्रवृत्ति के अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं और 15000 छात्र प्रति वर्ष 125000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा, परीक्षा का सिलेब्स हम इस पोस्ट मे उपलब्ध करवा रहे है । अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें –

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download
PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download

PM Yasasvi Yojana 2023 News

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने PM Yasasvi Yojana 2023 जारी की है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 जुलाई 2023 को शुरू हो चुके है । जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी नागरिक का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह आवेदन NTA की ऑफिसियल वेबसाईट पर किए जा सकते है । आवेदन करने से संबंधित सम्पूर्ण दिशानिर्देश और डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में नीचे दिया गया है ।

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download Overview

Organization NameNational Testing Agency
Exam NamePM Yasahasvi Scheme
Department Related to SchemeDepartment of Social Justice and Empowerment
Objectives of the SchemeUnder the scheme, providing scholarship to OBC, EBC and DNT category students studying in class 9th and 11th in schools determined by MSJ&E
ClassClass 9th & Class 11th
CategorySyllabus
Official Websiteyet.nta.ac.in

PM Yasasvi Yojana 2023 के लाभ

  • यह पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना केवल कक्षा नौ और कक्षा दस दोनों के छात्रों के लिए लाभ प्रदान करती है।
  • योजना के तहत नौवीं कक्षा के छात्रों को 1000 रुपये वेतन मिलेगा 75,000 प्रति वर्ष साथ ही, कक्षा 11 के छात्रों को प्रति वर्ष 125,000 रुपये मिलेंगे।

योजना में सफलता पूर्वक चयनित होने पर छात्र – छात्राएं अपनी आगे की शिक्षा को और बेहतर बना सकते है तथा अपने करियर में बहुत बड़ी सफलता पा सकते है ।

PM Yasasvi Scholarship Yojana Syllabus 2023 download PDF
PM Yasasvi Scholarship Yojana Syllabus 2023 download PDF

Eligibility Criteria for PM Yasasvi Yojana 2023

  • इस पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए है।
  • इस योजना के लिए केवल ओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इस PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का आवेदक 11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
  • इस योजना में 9वीं कक्षा के लिए छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों का 8वीं पास होना चाहिए है।

Documents Required for PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023

आवेदन हेतु छात्रों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • 10वीं पास सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नंबर
  • आय प्रमाण पत्र (आवेदन के समय उपलब्ध न हो तो शपथ पत्र दिया जा सकता है । )
  • कास्ट सर्टिफिकेट, आदि (आवेदन के समय उपलब्ध न हो तो शपथ पत्र दिया जा सकता है । )

How to Apply for PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023

PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को National Testing Agency की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और वहाँ दिए Apply Online के लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा । आपकी सुविधा के लिए हमने इसके लिए एक अलग से आर्टिकल लिखा है, जिसमें आप आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जान सकते हो, आर्टिकल का लिंक नीचे दिया है –

PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023

PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023 Exam Pattern

यहाँ हम आपको योजना के एग्जाम का परीक्षा पैटर्न उपलब्ध करवा रहे है –


Subject
No of QuestionsTotal Marks
Mathematics30120
Science2080
Social Science25100
General Awareness25100
Total100400

उपलब्ध सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी को अपने एग्जाम की तैयारी मन लगाकर करनी है जिससे वे अपने एग्जाम में सफलता पा सकें । सिलेबस के आधार पर की गई तैयारी से छात्र अपनी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते है ।

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download

योजना में होने वाले एग्जाम का सिलेब्स इस प्रकार है –

Mathematics

  • Percentage (प्रतिशतता)
  • Permutation and Combination (क्रमपरिवर्तन और संयोजन)
  • Probability (प्रायिकता)
  • Simple and Compound Interest (सरल और चक्रवृति ब्याज)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Number System (संख्या प्रणाली)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • LCM-HCF (लघुतम महतम समापवर्त्य)
  • Decimal Fraction ( दशमलव अंश)
  • Average (औसत)
  • Statistics ( आंकड़े)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)

General Awareness

  • Indian History (भारतीय इतिहास)
  • Science, Physics, Chemistry & Biology (विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान)
  • Sports (खेल)
  • Awards and Honors (पुरुस्कार और सम्मान)
  • Computer (basic knowledge) (कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान)
  • Polity (राजीनीति)
  • Books and Authors ( किताबें और लेखक)
  • Environment (पर्यावरण)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Current Events – National & International (करंट अफेयर्स)

How to Download PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF

सिलेब्स का पीडीएफ़ हमने नीचे दिए लिंक में उपलब्ध करवा दिया है । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

PM Yasasvi Yojana Syllabus PDF Download

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download कहाँ से डाउनलोड करें?

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 PDF Download करने का लिंक और सिलेब्स ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है ।

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 में कौन कौन से विषय है ?

PM Yasasvi Yojana Syllabus 2023 में आने वाले सभी विषयों एंव उनके अंकभार ऊपर इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दिए गए है ।

What is YASASVI Entrance Test?

YASASVI ENTRANCE TEST (YET) is for selection of eligible candidates for award of scholarship to candidates studying in Class IX and Class XI in identified Schools under the YASASVI Scheme.

PM YASASVI Scholarship Yojana 2023 की एग्जाम दिनांक क्या है?

PM YASASVI Scholarship Yojana 2023 की एग्जाम दिनांक शुक्रवार, 29 सितंबर 2023 है।

PM YASASVI Scholarship Yojana 2023 का सिलेबस क्या है ?

PM YASASVI Scholarship Yojana 2023 का सिलेब्स ऊपर इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दिया है ।

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp IconTelegram Icon