WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023, ऑनलाइन फॉर्म शुरू

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 (कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023) के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । योजना में छात्राओं को फ्री स्कूटी प्रदान की जाति है जिसकी पात्रता, अंतिम तिथि, आवदेन की सम्पूर्ण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि की समस्त जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गयी है । Kalibai Scooty Yojana 2023 Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं।

विद्यार्थी अपनी SSO ID से आवेदन कर सकता है लेकिन SSO ID बनाने में विद्यार्थी को कठिनाई या सकती है, अन्य ध्यान देने योग्य कुछ बिन्दु है जो इस पोस्ट में दिए गए है । Kalibai Scooty Yojana 2022 PDF List | Kalibai Scooty Yojna 2023 PDF List | Kalibai Scooty Yojna 2023 List | Kalibai Scooty Yojna 2023 Final List | Kalibai Scooty Yojna 2023 Final List | kalibai scooty yojana 2023 ki list

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: योजना की जानकारी

योजना का नामकालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023-24
सम्बन्धित विभागराजस्थान राज्य सरकार
राज्य का नामराजस्थान
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
उद्देश्यफ्री स्कूटी प्रदान करना
आवेदन शुरू होने की तिथि1 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि15 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाईटhte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: Official Notification

योजना हेतु हर वर्ष की भांति इस बार भी आवेदन फॉर्म SSO ID के द्वारा अनलाइन भरें जाएंगे । योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई जिसमें आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है । आवेदन का माध्यम ऑनलाइन है, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है, आवेदन की तिथि पिछली बार कई बार बढ़ाई गई थी लेकिन EXAMSAFALTA.COM अभ्यर्थियों को सलाह देती है कि किसी भी योजना के आवेदन, आवेदन स्टार्ट होने के प्रारम्भिक दिनों मे ही कर देना चाहिए ।

अंतिम दिनांक के आसपास सर्वर बिजी रहता है तथा आधार कार्ड में मोबाईल जुड़वाना, जनआधार में नाम आदि को सही करवाना संबंधी सभी में लगभग 20 दिन से अधिक का समय लगता है अत: जल्दी से जल्दी आवेदन करें । योजना में निम्नयोजनाओं को शामिल किया गया है –

  1. उच्च शिक्षा विभाग (सभी वर्ग)।
  2. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SC वर्ग)।
  3. उच्च शिक्षा विभाग (ST वर्ग 10 एवं 12वीं उत्तीर्ण)।
  4. अल्पसंख्यक मामलात विभाग ( Minority वर्ग)।
  5. माध्यमिक शिक्षा विभाग (सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा EBC वर्ग)।
  6. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतु) वर्ग की छात्राओं हेतु।

Kalibai Scooty Yojana 2023: Form date

काली बाई भील छात्रा मेधावी स्कूटी योजना 2023 योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आगे की पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करना है । छात्राओं को स्कूटी के द्वारा प्रोत्साहन मिलता है तथा वे अपनी आगे की पढ़ाई लग्न के साथ तथा एक नई ऊर्जा के साथ करती है । यह गरीब छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई गई राजस्थान राज्य की एक योजना है। इसके साथ ही उन्हें विद्यालय आवागमन में भी सुविधा होगी।

Kalibai Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गए हैं। Kalibai Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। छात्राओं को आवेदन हेतु EXAMSAFALTA.COM विशेष टिप्स दे रही है, जिन्हें ध्यान मे रखने से किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: ध्यान देने योग्य मुख्य बातें

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 में आवेदन हेतु बहुत ही ध्यान में रखने योग्य बिंदु निचे लिखे हुए है, जो आपको अन्य किसी भी साईट पर आपको नहीं मिलेंगे –

Kalibai Scooty Yojana 2023

  • लगभग छात्राओं के मामले में यह होता है उन्हें कॉलेज या 12वीं कक्षा से पहले SSO ID की आवश्यकता नहीं होती, अत: इस स्कीम में आवेदन करने से पूर्व आपको SSO ID बनवानी होगी ।
  • अगर आप आवेदन की अंतिम दिनांक के आसपास SSO ID बनवाते हो तो आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है –
    • आपको बता दें कि SSO ID बनवाते समय यह समस्या आती है कि छात्रा की फिंगरप्रिन्ट नहीं आती तथा आधार कार्ड में मोबाईल लिंक न होने के कारण OTP नहीं आता है या आधार कार्ड बनवाते समय दिया गया मोबाईल नंबर किसी कारण से वर्तमान में बंद होता है ।
    • फिर आधार कार्ड अपडेट होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है इस कारण अंतिम दिनांक में छात्राएं आवेदन से वंचित रह जाती है ।
    • अंतिम दिनांक के आसपास सर्वर बिजी रहने के कारण, OTP नहीं आता है, फिंगरप्रिन्ट भी वेरीफाई नहीं हो पाता है ।
    • सभी छात्राओं को निर्देश है कि जन आधार में नाम मार्कशीट के अनुसार नहीं है तो पहले जनआधार अपडेट करवाएं, उसके बाद अपना जाति और मूल निवास बनवाएं ।
    • जनआधार में अपने परिवार की वार्षिक आय भी जुड़वानी होती है, जनआधार को अपडेट होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है ।
    • बैंक खाता जन आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए, किसी भी छात्रवृति की राशि जन आधार से जुड़े खाते में ही आती है ।
    • जन आधार में समस्त सूचनाएं जुड़वाकर 10 दिन तक जन आधार के अपडेट होने का इंतजार करना पड़ता है, कई बार जनाधार में गलत सूचनाएं एंटर होने के कारण जन आधार वेरिफिकेशन फेल भी हो जाता है।
    • जन आधार वेरिफिकेशन फेल होने पर हमें जन आधार दुबारा अपडेट करवाना पड़ता है।
    • अत: सभी दस्तावेज बनवाने में हमें 1 महीने का समय भी लग सकता है, ऐसे में किसी भी छात्रों को अंतिम दिनांक का इंतजार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • अपनी मूल मार्कशीट कॉलेज में जमा करवाने से पहले अपने पास एक स्कैन कॉपी सुरक्षित कर लेवें ।
  • अत: इस आवेदन की प्रक्रिया को एक दिन की ही प्रक्रिया ना माने, सभी दस्तावेज तैयार करवाने, यथा जाति और मूलनिवास के आवेदन फ़ॉर्म पर पटवारी एंव अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाने होते है ।
  • उपरोक्त में से लगभग सारी प्रक्रिया ई-मित्र के माध्यम से होगी ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: योजना के लाभ

Kalibai Scooty Yojana 2023 के अंतर्गत पात्र छात्राओं को देय लाभ इस प्रकार है।

  1. स्कूटी।
  2. स्कूटी के साथ-
    i. छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय
    ii. एक वर्ष का सामान्य बीमा,
    iii. पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा,
    iv. दो लीटर पेट्रोल ( स्कूटी देते समय एक बार ही)
    v. एक हेलमेट

नोट: जानकारी के लिए बता दें कि स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय / बेचान नहीं किया जा सकेगा।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023: कुल स्कूटी की संख्या और वितरण

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के अंतर्गत दी जाने वाली स्कूटी संख्या का वितरण अनुपात निम्नानुसार है –

  1. माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी तथा निजी विधालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी स्वीकृत की जावेगी।
  2. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय / निजी विधालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए इकजाई रूप से 25 प्रतिशत स्कूटी दी जा सकेगी।
  3. समस्त विभाग उक्त योजना में वितरित की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या में विभिन्न संकायों में निम्नानुसार अनुपात रखेंगे-
    i. विज्ञान संकाय में- कुल स्कूटी में से 40 प्रतिशत
    ii. वाणिज्य सकाय में- कुल स्कूटी में से 5 प्रतिशत
    iii. कला संकाय में- कुल स्कूटी में से 55 प्रतिशत
    iv. वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग- कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी (संभागीय स्तर पर )
  4. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय की छात्राओं का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिकता को देखते हुए प्रतिशत कम / अधिक किया जा सकेगा। कोई भी लाभार्थी न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा नहीं कर सकेगी।
  5. प्रत्येक विभाग द्वारा योजना के तहत चयन पात्र छात्राओं में से जिलेवार वरियता के आधार पर किया जावेगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: Eligibility (पात्रता)

Kalibai Scooty Yojana 2023 राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए पात्रता निम्नानुसार रखी गई है

  1. राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर । उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे।
  2. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
  3. राजस्थान में स्थित किसी भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A. BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE / B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत होने वाली छात्रा।
  4. स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल वाली छात्राएं इस योजना आका लाभ नहीं लें पाएगी
  5. किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राऐं भी Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 में लाभान्वित होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता / छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा।
  6. जिन छात्राओं नें उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी । परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी।
  7. देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत समाहित योजनाओं में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।
  8. टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जाएगा।
  9. योजनावार परिशिष्ट सं. 1 से 6 अनुरूप स्कूटी वितरण की कार्यवाही की जायेगी। वाणिज्य संकाय में प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूटी अधिकतम प्राप्तांक छात्रा को प्रदान की जावेगी।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

छात्राओं को Kalibai Scooty Yojana 2023 | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 में आवेदन करने हेतु दो मुख्य प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा ।

  • SSO ID बनवाना
    • आवश्यक दस्तावेज – जन आधार, आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाईल नंबर
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 आवेदन करना
    • आवेदन हेतु छात्रा को – पिछली कक्षा की मार्कशीट, जिस शिक्षण संस्था में अध्ययनरत है, उसकी फीस की रसीद, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, आयप्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ।
  • आवेदन करवाकर आवेदन को शिक्षण संस्था में जमा करवाना ।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Important Links

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 form DATE4 October 2023
Last Date Online Application form31 October 2023
Apply OnlineSSO Rajasthan
Official NotificationOfficial Notification
Official WebsiteOfficial Website
Join WhatsApp Groupजॉइन करें व्हाट्सएप ग्रुप
Join TelegramJoin Telegram Channel
Check All Latest JobsEXAMSAFALTA.COM

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 की लास्ट डेट क्या है?

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन 4 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन भरें जाएंगे ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए छात्राओं को पहले अपनी SSO ID बनवानी पड़ेगी, उसके बाद योजना के लिए SSO ID से अनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ।

क्या Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए SSO ID जरूरी है ?

हाँ, ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए छात्राओं को पहले अपनी SSO ID बनवानी पड़ेगी, उसके बाद योजना के लिए SSO ID से अनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के लिए कौन पात्र है ?

राजस्थान में स्थित किसी भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A. BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE / B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत होने वाली छात्रा।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 की पात्रता क्या है ?

राजस्थान में स्थित किसी भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A. BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE / B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत होने वाली छात्रा।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 में कुल कितनी स्कूटी दी जाएगी ।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 योजना में दी जाने वाली स्कूटी की संख्या आपको ऊपर इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है ।

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp IconTelegram Icon

2 thoughts on “Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023, ऑनलाइन फॉर्म शुरू”

Comments are closed.