WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood, 50 से ज्यादा गाँव प्रभावित

Rajasthan School Closed – School Holiday: Rajasthan School Holiday News घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की आशंका के कारण, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस संकटकालीन स्थिति को देखते हुए नदी के किनारे स्थित हनुमानगढ़, टिब्बी और पीलीबंगा (Hanumangarh, Tibbi, Pilibangan) तहसील के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। इसका मकसद स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। घग्घर नदीं राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में बहती हुई पाकिस तान तक चली जाती है । नदी के निकटवर्ती गांवों और हनुमानगढ़ शहर के घग्घर तट पर स्थित होने से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है ।

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood
Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood: Rajasthan School Holiday News

Rajasthan School Closed: बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बंद

जिला कलेक्टर रुकमणि रियार ने बताया कि अभी ओटू हैड पर 20 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। आज शाम तक जिले में 17 हजार क्यूसेक पानी आने की संभावना है। पानी की मात्रा लगातार बढ़ रही है, इसको देखते हुए कल तक जिले में 20 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक होने की आशंका है। खतरनाक हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर रुकमणि रियार ने नदी के किनारे स्थित हनुमानगढ़, टिब्बी और पीलीबंगा तहसील के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है ।

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood: वर्तमान हालात क्या है?

वर्तमान विकट परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ की छह और एनडीआरएफ की एक टीम बाढ़ से पूर्व तैयारी में जुटी हुई है। आरएसी की टुकड़ी भी बुलाई गई है। आर्मी ने मौके का निरीक्षण किया है, अभी आर्मी को नहीं लगाया गया है, अगर उनकी आवश्यकता पड़ी तो लगाया जाएगा।

नदी के कई जगह टूटने के कारण कुछ निचले इलाकों में पानी भरने की ख़बरें भी आ रही है ।

Rajasthan School Closed
Rajasthan School Closed

इंदिरा गांधी नहर बाढ़ की हालत में कैसी बनी जीवनदायनी?

इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की जीवन रेखा कहा जाता है । वर्तमान बाढ़ की स्थित के कारण नदी के अतिरिक्त पानी को इंदिरा गांधी नहर का पाट तोड़कर घग्घर का पानी उसमें डाला जा रहा है जिससे बाढ़ के हालत काफी हद तक कम हो गए है ।

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood: हालात नाजुक, लोगों की टिकी हुई है नजरें

जिला प्रशासन की मुनादी के बाद भी अभी तक निचले स्थानों पर बसे लोग, भट्टा मजदूर, नदी किनारे बसे किसान आदि दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं हुए हैं। कुछ लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने पशुओं को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। अब लोगों की नजर कल के हालात पर टिकी हुई हैं।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर किशनाराम ने बताया कि एसडीआरएफ की 2 टीम जयपुर और अजमेर से बुलाई गई है । एनडीआरएफ की एक टीम कार्यरत है और 2 टीमें स्टेंडबाय पर है, जब आवश्यकता होगी तो तुरंत पहुंच जाएंगी। हालत पर प्रशासन की नजरें टिकी हुई है ।

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood: घग्घर में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है

शुक्रवार सुबह तक घग्घर नदी के खानौरी हैड-17500 क्यूसेक, चांदपुर हैड-16220, ओटू हैड-17000, घग्घर साइफन-8100, नाली बैड-4000, सेमनाला-4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। घग्घर नदी हरियाणा में गदर मचा रही है । पानी की आवक अधिक होने के कारण की गाँव प्रभावित हुए है ।

भट्टों ने बिगाड़े हालात

घग्घर नदीं में लाल मिटटी होने के कारण घग्घर बेल्ट में ईंट भट्टों की भरमार है . घग्घर बेल्ट में आने वाली लोगों की जमीनों से लोग खेतों और घग्घर के पाट की मिटटी भट्टों को बेच देते है जिस कारण घग्घर नदी के पाट काफी कमजोर हो चुके है . हर साल घग्घर नदीं में सामान्य पानी आता है जबकि इस बार भारी मात्रा में पानी आने कारण कमजोर हो चुके पाट नदी का पानी झेल नहीं पा रहें ।

Rajasthan School Closed: Hanumangarh Flood: कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

जिला कलेक्टर रुकमणि रियार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की तीन तहसीलों टिब्बी, हनुमानगढ़, पीलीबंगा के स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे । हालात सामान्य होने पर स्कूल पुन: सुचारु रूप से स्टार्ट होंगे । स्कूलों को आपातकालीन हालत में लोगों को सुरक्षित रखने हेतु उपयोग किया जा सकता है । स्कूल आपात स्थिति में बहुत ही लाभदायक हो सकते है । फिलहाल स्कूल जिला कलेक्टर महोदय के आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे ।

घग्घर का रूट क्या है ?

हरियाणा में संत नगर की पास घग्गर की एंट्री होती है। यहां से पंचकूला, अंबाला, कैथल होते हुए फतेहाबाद, सिरसा तक पहुंचती है। इस नदी ने पंचकूला में 40 से ज्यादा गांव प्रभावित, 2 हजार एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया। वहीं अंबाला में शंभू बॉर्डर पास बांध भी टूट चुका है । कैथल में भी नदी ने काफी नुकसान किया। फतेहाबाद में 5 गांव बाढ़ प्रभावित हैं, यहां 2 हजार एकड़ फसल को नुकसान हुआ है। सिरसा में आज घग्गर से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। राजस्थान में घग्घर की एंट्री टिब्बी के पास होती है । राजस्थान में प्रवेश के बाद घग्घर के बाढ़ से हनुमानगढ़ को बचने के लिए दो भागों में बांटा गया है, एक भाग इसका सूरतगढ़ के पूर्वी गाँवों तक जाता है तथा मुख्य भाग सूरतगढ़ से उत्तर से गुजरता हुआ पाकिस्तान तक चला जाता है ।

राजस्थान में घग्घर नदीं कहाँ बहती है ?

राजस्थान में घग्घर नदीं हनुमानगढ़ में प्रवेश कर, श्री गंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में बहती हुई पाकिस्तान तक चली जाती है?

घग्घर के कारण राजस्थान में बाढ़ के हालत कहाँ बने हुए है ?

घग्घर नदी में पानी की अत्यधिक आवक के कारण हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ के हालत बने हुए है .

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp IconTelegram Icon